प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक छ.ग. तथा मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर के निर्देशानुसार श्री मयंक अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में बारनवापारा अभ्यारण्य में “विश्व हाथी दिवस” 12 अगस्त 2023 के मौके पर जागरुकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में भारतीय डाक विभाग के द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य के जंगली हाथियों के पोस्टल लिफाफा, पोस्ट कार्ड एवं डाक टिकट का विमोचन किया जावेगा। जिससे कि डाक सुविधा के माध्यम से जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा जनमानस के जागरूकता के उद्देश्य के साथ राष्ट्र पटल पर आ सके। पोस्टल विमोचन के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यजनों को बारनवापारा अभ्यारण्य में हाथियों के रहवास वाले क्षेत्रों भ्रमण करवाकर हाथियों के संरक्षण एवं मानव – हाथी द्वंद्व को कम करने की अनुठी पहल है। जिससे की जन सामान्य तक बारनवापारा में हाथियों की उपस्थिति और इस पारिस्थिकीय महत्व का पता चल सके। विश्व हाथी दिवस के मौके पर कार्यशाला के अतिरिक्त बारनवापारा अभ्यारण्य की ओर से हाथियों के संबंध में ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। दिनांक 12 अगस्त 2023 को शाम बजे 04:00 से 05:00 बजे के मध्य 01 घण्टे के समय में आनलाईन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उक्त ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता में निःशुल्क पंजीयन दिनांक 11/08/2023 को शाम 05:00 बजे तक कर सकतें है। प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अतिरिक्त 4 से 20 वें नम्बर तक के प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जायेगा। “विश्व हाथी दिवस” के दिन आयोजित उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन में जनमानस का योगदान एवं हाथी – मानव द्वंद्व को कम करना तथा इस पारिस्थितिक तंत्र को संतुलित रखने का प्रयास करना है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक की बेदम की पिटाई, हुई मौत
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी अपने ही साथी की हत्या
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news