प्रदेश में पौने पांच सालों में भूपेश सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है. सभी वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम सरकार ने किया है. लोगों ने जो भरोसा शासन पर जताया था उस पर सरकार खरा उतर रही है. योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों का कहना है कि ये उनके सुनहरे भविष्य का एक मजबूत भरोसा है. जिसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी जताया. जांजगीर-चाम्पा जिले में आज आयोजित भरोसे के सम्मेलन में बेरोजगार, जरूरतमंद हितग्राहियों को रोजगार, आत्मनिर्भर होने और अपने पैरों में खड़े होने का अवसर भी मिला. यहां हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्रियां भी वितरित की गई.
ग्राम भड़ेसर की संगीता बाई, रेशमा बाई ने बताया कि उन्हें अंत्यावसायी विभाग से सिलाई मशीन मिला. वे सिलाई का काम करती है. शासन द्वारा 10 हजार रुपए का अनुदान मिला है. इतनी बड़ी राशि की छूट से उन्हें बड़ी राहत मिली है. अब नई मशीन से वह अपने सिलाई के व्यवसाय को और भी आगे बढ़ा पाएगी. कार्यक्रम में 219 हितग्राहियों को मशीन में अनुदान 21 लाख 90 हजार रुपये दिया गया. इसी तरह रेशम विभाग द्वारा 1940 हितग्राहियों को सिल्क समग्र योजना अंतर्गत कोसा धागाकरण के लिए 1 करोड़ 94 लाख रुपए की मशीनें दी गई.ग्राम पेंड्री की मां कुमारी और गोविंदा की कलाबाई पटेल बताया कि कोसा धागाकरण मशीन मिलने से अब उनका काम आसान हो गया है. उन्होंने बताया कि वे पहले थाई से धागाकरण करती थीं, अब मशीन से क्वॉलिटी के साथ कम समय में भी आसानी से धागाकरण कर लेंगी. कार्यक्रम में श्रम, महिला और बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि सहित अन्य विभागों की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया.