राजधानी रायपुर 15 अगस्त 2023 देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पसमांदा मुस्लिम समाज छत्तीसगढ़ द्वारा हुसैनी चौक मोमिनपारा में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया एवं राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी गयी, हुसैनी चौक मोमिनपारा में स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता प्रमुख मा.भगवती प्रसाद शर्मा जी,नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,पसमांदा समाज के वरिष्ठ खुर्शीद अली,सत्तार अली ने ध्वजारोहण कर उपस्थित पसमांदा समाज के भाई बहनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, उक्त अवसर पर उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के लिये धर्म जाति समुदाय से ऊपर उठकर सभी वर्गों ने त्याग समर्पण और बलिदान दिया है आज अवसर है उन शहीदों को नमन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए संकल्प लें, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हाजी युनूस कुरैशी,पूर्व उपाध्यक्ष उर्दू अकादमी रिजवान पटवा, हामिद अली, इकबाल हुसैन, गुलाम मुस्तफा,साकिर हुसैन दिलबर हुसैन,इमदाद अली, तसव्वुर हुसैन, मोहम्मद हसन,असफाक हैदर,राजेश पाण्डेय,संतोष साहू, गणेश चटर्जी,किशन शर्मा, राजेन्द्र कुम्बलकर सहित अनेकानेक पसमांदा समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिजवान पटवा
पूर्व उपाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी
मो.न.8889102555.