रायपुर. 2023 के चुनाव की बिसात बिछने लगी है, विधानसभा के चुनाव की तैयारीयों को लेकर पार्टी से इतर कई सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम करने वालों के नाम भी टिकट के दावेदार के तौर पर चर्चा में है उन्ही में से करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्याय व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए दावेदार के तौर पर लगातार चर्चा में बना हुआ है,, और इन चर्चाओं चर्चा को अधिक बल एक viral हो रहे तस्वीर ज्यादा दे रही है,,,जिसमें वीरेंद्र सिंह तोमर के कान में कुछ कहते हुए केंद्रीय क़ृषि मंत्री के बेटे प्रबल प्रताप सिंह कुछ कह रहे है,, केंद्रीय क़ृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर की मुलाक़ात ऐसे समय पर हुई है जब बीते दिन ही भाजपा ने 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए है,,, जिसके बाद से ही वीरेंद्र सिंह तोमर का नाम दावेदारों के टिकट को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि बीते दिन तोमर परिवार के भगवत कथा के आयोजन में कांग्रेस और भाजपा सहित प्रभावशाली व्यक्तियों ने शिरकत भी की थी.. इसके साथ ही वीरेंद्र सिंह तोमर धार्मिक अनुष्ठानों कार्यक्रमों को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं,,, जिसमें से छठ पूजा और खारून गंगा महा आरती जैसे कई प्रमुख धार्मिक आयोजन करवाते रहते हैं. जिसमें कांग्रेस और भाजपा के विधायक और कई बड़ी पदाधिकारी लगातार शामिल होते रहते हैं वीरेंद्र सिंह तोमर की दोनों ही मुख्य पार्टियों के बड़े कद्दावर नेताओं के साथ नजदीकी को देखते हुए यह कहा नहीं जा सकता कि किस पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी उनकी हो सकती है लेकिन धार्मिक आयोजनों और जनता के बीच की मौजूदगी को देखते हुए टिकट के लिए दावेदारों में प्रमुखता से सुर्खियों में बना हुआ है.
You May Also Like
Posted in
राजनीती
बीजेपी एक दलित नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही : सूत्र
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news