छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान एवं मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि युवा चेंबर पदाधिकारी ‘‘चेंबर आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के व्यापारिक संघों से होलसेल कॉरिडोर के विषय को लेकर मुलाकात कर रही है।
युवा चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज एवं महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि युवा चेंबर पदाधिकारी चेंबर आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार व्यापारिक संगठनों से मिल रहे हैं और इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ टी ट्रेड एसोसिएशन अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल, महामंत्री यशवंत जैन, रायपुर बारदाना व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश अमरानी, सचिव मनीष भानुशाली, छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाइल्स व्यवसायिक संघ अध्यक्ष राजेश मूंधड़ा, सचिव मुकेश डेंगवानी, छत्तीसगढ़ कंप्यूटर एंड मीडिया डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश मखीजा, सचिव संतोष घिंदवानी, कंफेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र हरचंदानी, सचिव राजेश गुरनानी, रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संघ अध्यक्ष गोविंद राम चिमनानी, सचिव पवन कुमार जीवन एवं फर्नीचर मेनुफेक्चरिंग एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कोठारी, सचिव सर्वजीतसिंह निरंकारी एवं एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात कर उनके ट्रेड से संबंधित आवश्यकताएं जानी तथा विस्तृत चर्चा की।
चेंबर उपाध्यक्ष जय नानवानी ने आगे बताया कि बैठक में होलसेल कॉरिडोर के संबंध में व्यापारी संगठनों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हो रहे हैं जिसमे:- फ्लोर, ऊंचाई, दुकान की साइज, रोड की चैड़ाई इत्यादि शामिल हैं।
इस अवसर पर चेंबर उपाध्यक्ष मनोज जैन, जय नानवानी, मंत्री शंकर बजाज, राजेंद्र खटवानी, दिलीप इसरानी, विक्रांत राठौर, युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल,गोल्डी लूनिया, विपुल पटेल, जयेश पटेल, हिमांशु वर्मा, समीर वंश्यानी, योगेश भानुशाली, मनीष पटेल एवं जयराज गुरनानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।