हर महिला की मेकअप किट में कुछ रहे न रहे पर कई तरह की Lipstick जरूर होती हैं, जिन्हें वह रोजमर्रा से लेकर पार्टी में लगाना पसंद करती हैं. यहां तक कि कुछ महिलाओं को तो लिपस्टिक लगाना इतना पसंद होता है कि उनके पास एक ही कलर के कई शेड की लिपस्टिक होती है. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उनकी फेवरिट लिपस्टिक टूट जाती है और फिर उन्हें बेहद ही दुख होता है. टूटी हुई Lipstick को अगर वह अपने मेकअप में यूज करती हैं तो उन्हें वह परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता, जो उन्हें चाहिए होता है.
वहीं, दूसरी ओर, इतनी महंगी और फेवरेट Lipstick को फेंकने का मन भी नहीं करता है. अब ऐसे समझ में नहीं आता की टूटी हुई लिपस्टिक का क्या किया जाए. हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पुरानी व टूटी हुई लिपस्टिक को भी आप कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …
पुरानी लिपस्टिक को ऐसे करें फिक्स
अगर आपकी Lipstick टूट गई है, लेकिन वह आपको बेहद पसंद है तो ऐसे में आप उसे दोबारा फिक्स कर सकती हैं. ऐसा करना भी आसान है. आपको बस अपनी पुरानी लिपस्टिक व और शिया बटर या कोकोआ बटर की जरूरत होगी. इसके लिए सबसे पहले एक माइक्रोवेव-फ्रेंडली बाउल लें और उसमें अपनी टूटी हुई Lipstick और एक बड़ा चम्मच शिया बटर डालें. अगर आपके पास शिया बटर नहीं है तो उसकी जगह कोकोआ बटर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अब आप इसे करीबन 10-15 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव करें. अब आप इसे बाहर निकालें और टूथपिक की मदद से एक बार फिर से मिक्स कर लें.
अब इसे रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने दें. उस समय यह हल्का गाढ़ा हो जाएगा. अब आप इसे एक पुरानी व साफ खाली लिप बाम स्टिक में डालें. आप चाहें तो एक छोटे से कंटेनर में भी इसे डाल सकती है. अब इसे कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें ताकि यह जम जाए. आपकी नई Lipstick use के लिए तैयार है.
लिपस्टिक से बनाएं ब्लश
अगर आपकी लिपस्टिक टूट चुकी है और अब आप उसे एक नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसकी मदद से ब्लश भी बना सकती हैं. खासतौर से, पीच और पिंक Lipstick के शेड कुछ ऐसे शेड्स है, जो ब्लश के रूप में काफी अच्छे लगते हैं. टूटी लिपस्टिक से ब्लश बनाने के लिए सबसे पहले टूटी Lipstick को एक कंटेनर में डालें और माइक्रोवेव में उसे हल्का सा मेल्ट कर लें. अब आप इसमें थोड़ा सा मॉइस्चराइजर डालें और उसे मिला लें. अब इस मिश्रण को कन्टेनर में डालें और आपका इंस्टेंट ब्लश तैयार है. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं
लिपस्टिक को बनाएं कलर करेक्टर
आपकी चाहे किसी भी कलर की Lipstick टूटी हो, लेकिन फिर भी वह आपके बेहद काम आ सकती है. हालांकि, इस बात का आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि जैसे ही आपकी लिपस्टिक टूट जाए, आप उसे फ्रिज में रख दें, ताकि बाकी प्रोडक्ट ब्रेक ना हो. अगर आपकी गहरे लाल या ऑरेंज कलर की लिपस्टिक टूट गई है तो आप उसे अपनी आंखों के नीचे कलर करेक्टर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं.
कंसीलर और कंटूरिंग के लिए करें लिपस्टिक यूज
हल्के न्यूड रंग की Lipstick को कंसीलर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. चेहरे की कंटूरिंग करने के लिए डार्क ब्राउन लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इसके शेड को अपनी स्किन टोन के आधार पर एडजस्ट भी कर सकती हैं.
लिप टिंट में बदलें टूटी लिपस्टिक
अगर आप चाहें तो अपनी टूटी हुई लिपस्टिक को लिप टिंट में भी बदल सकती हैं. इसके लिए आपको बहुत अधिक इंग्रीडिएंट की भी आवश्यकता नहीं है. बस अपनी टूटी लिपस्टिक के अलावा पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें. इसके लिए सबसे पहले आप एक कंटेनर में लिपस्टिक डालें. साथ ही इसमें आवश्यकतानुसार थोड़ी पेट्रोलियम जेली डालें और टूथपिक या क्यू-टिप का उपयोग करके अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद, आप इसे सेट होने तक कुछ मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. आपका लिप टिंट बनकर तैयार है. आप इसे ब्रश की मदद से अपने लिप्स पर अप्लाई कर सकती हैं.