लद्दाख जिले में द्रास के कबाड़ी नाले इलाके में शुक्रवार की शाम धमाका हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें द्रास के उप जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिनका इलाज जारी है.
सूचना मिलते ही कारगिल के जिला आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे द्रास उप जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को विस्फोट में हताहत हुए लोगों की मदद के लिए निर्देशित किया. फिलहाल इस मामले में विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
अधिकारियों के मुताबिक मारे गए तीन लोगों में एक जम्मू का और दो द्रास के रहने वाले थे. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस जगह धमाका हुआ है, वह कबाड़ी दुकान मार्केट के पास है. लोगों का कहना है कि कबाड़ जमा करने वाले लोग आर्मी के बीच जाते हैं, पता नहीं क्या-क्या लेकर आते हैं. हमने पहले भी कहा था कि कबाड़ की दुकानों को शहर से दूर रखा जाए.