रेस्ट्रो के सामने मुख्य मार्ग में वाहन पार्क किए जा पाए जाने पर वाहन चालक के साथ-साथ होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालक पर भी होगी कार्यवाही।
रायपुर. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री रतन लाल डांगी एवम् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा तेलीबांधा थाना क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
निर्देश के परिपालन मे आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सचिंद्र कुमार चौबे एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा श्री फैजल होदा शाह द्वारा तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु थाना क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों का बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सचिन्द्र कुमार चौबे एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा श्री फैजल होदा शाह द्वारा होटल रेस्टोरेंट संचालकों को होटल के सामने मुख्य मार्ग पर वाहन पार्क होने से सामान्य यातायात को होने वाली परेसानियो से अवगत कराया गया साथ ही होटल के सामने सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पर्याप्त गार्ड की व्यवस्था कर होटल के भीतर ही वाहन पार्क कराने समझाइश दिया गया। साथ ही होटल ढाबा के सामने मुख्य मार्ग पर ग्राहकों का वाहन पार्क किए पाए जाने पर वाहन चालक के अतिरिक्त होटल रेस्टोरेंट ढाबा संचालकों के ऊपर भी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के संबंध मे निर्देशित किया गया।