उत्तर विधानसभा के प. रवि शंकर शुक्ल वार्ड स्थित ऑक्सीजोन में सुबह शाम लगभग 1000 से ज्यादा लोग व्याम एवम मनोरंजन के उद्देश्य से पहुंचते है अपने दिनभर की तनाव की जिंदगी से दूर टहलने व समय व्यतीत करने लोग आते है यह शहर के बीचोबीच स्थित होने से लोगो का आना जाना अधिक है ऐसे में समय समय पर इसके रखरखाव का कार्य भी ध्यान रखा जाना चाहिए उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सक्रीय विधायक श्री कुलदीप जुनेजा निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी एवम निगम के एम आई सी सदस्य सुरेश चन्नावर, आकाश तिवारी ने सुबह ऑक्सीजोन का दौरा किया निगम अधिकारियो के साथ पूरे ऑक्सीजोन के पाथ वे का निरीक्षण किया जहा पर खराब होगी उसकी मरम्मत किया जाएगा साथ ही आने वाली जनता के सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए उनके पेय जल संसाधन,शाम में आसामाजिक तत्वों एवम अवांछनीय क्रियालापो से बचने लाइट की व्यवस्था ,साथ ही पूरे उद्यान की सफाई पर चर्चा की परिसर के खाली जगहों पर वृक्षारोपण कार्य करने व्याम करने छोटे चबूतरा निर्माण व बैठने योग्य कुर्सीयो की व्यवस्था पर बात हुई साथ ही पूरे परिसर में शौचलय या यूरीनल की व्यवस्था नही होने से लोगो को भटकना पड़ता है जिसे श्री जुनेजा ने प्राथमिकता से पृथक शौचालय निर्माण कार्य करने के लिए निर्देशित किया इसके अलावा पाथवे पर आने वाले पेड़ो के शाख की छटिंग व सुबह उपस्थित जनता से सकारात्मक कार्यों के लिए सुझाव मांगे।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-कोरबा में बाघ के बाद अब मगरमच्छ की दहशत
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-मानपुर में धान खरीदी में देरी के कारण अनशन पर बैठा युवक
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news