मैथिल ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित टुरी हटरी चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में मिनी ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया जिसमें समाज के विभिन्न उद्यमियों के अलावा शहर की प्रतिष्ठित केनवास आर्टिस्ट मिताली चतुर्वेदी भी अपने क्लास के बच्चो के द्वारा बनाए गए हाइपर रियलेस्टिक पेंटिंग के संग्रह के साथ शामिल हुई।
कला केन्द्र संस्थान की संचालिका मिताली चतुर्वेदी ने अपने अनुभव बाटते हुए अपने संस्थान में चल रहे फाइन आर्ट के कोर्स की जानकारी मिनी ट्रेड फेयर में बाटी। मैथिल समाज द्वारा मिताली चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित भी किया गया और उनके द्वारा किए जा रहे कला के क्षेत्र में योगदान को सहारना भी दी गई।