मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी के निर्देश में गुढ़ियारी क्षेत्र के अंतर्गत गोकुलनगर ,लक्ष्मणनगर , शितलापारा बुध्दचौक बड़ा रामनगर , कोटा, में स्वास्थ शिविर लगाया गया जिससे जनता को काफी राहत महसूस हुई आस पास के लोगो ने इस शिविर का लाभ उठाया .
डॉक्टर्स के द्वारा समझाइश दवाई खून जांच आई फ्लू की दवाइयां ओ आर एस पावडर घोल मरीज के बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाइयां बाटी गयी लगभग सेकड़ो की तादाद में मरीजों ने इस स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया अधिकतर मरीज सर्दी खासी के मीले और कुछ मरीज बुखार के मिले जिसका खून जांच करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी द्वारा दी गयी ।
समस्त क्षेत्र के स्वास्थ शिविर के नोडल अधिकारी डॉक्टर शुभम भंडारी को बनाया गया डॉ शुभम भंडारी ने अपने स्वास्थ्य केंद्र में 2 बजे तक मरीजो का उपचार पश्यात सभी क्षेत्र में स्वयं जाकर सभी क्षेत्रीय मरीजो से पूछताछ व काउंसलिंग किया गया शिविर आयोजित सीपीएम श्री अशोक सिंह के नेतृत्व में किया गया .
शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रध्दा डॉक्टर मृणाल डॉक्टर प्रतीक्षा डॉक्टर ऊर्जा गर्ग व उनकी टीम खुमन चेलक कौशल विश्वकर्मा गायत्री देवांगन गौकरण प्रीति बंजारे योगिता साहू अनिता वर्मा तोमिन लोकेश्वरी नौकिरण समस्त महिला स्वास्थ कार्यकर्ता आदि अपने कार्य क्षेत्र में साथ ही मितानिन आदि मौजूद थे इस बात की जानकारी रामनगर स्वास्थकर्मी श्री इमरान मिर्ज़ा ने दी ।