रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश की विप्र महिलाओं व युवतियों को पूर्णतः पारिवारिक, सामाजिक माहौल में मंच प्रदान करने हेतु तीज महोत्सव में नृत्य और तीज सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 10 सितम्बर, 2023 को देविका स्टार, रायपुरा ब्रिज के सामने, चंगोराभाठा, रायपुर में दोपहर 2 बजे से किया जा रहा है.
उक्त कार्यक्रम की तैयारियों हेतु वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा व महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा की अध्यक्षता में रविवार, दिनांक 27 सितंबर, 2023 को प्रदेश कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी, सेक्टर 2, रायपुर में संपन्न हुई ।
महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने बताया की 15 वर्ष से अधिक आयु की विप्र समाज की महिलाओं व युवतियों हेतु तीज महोत्सव में क्लासिकल/फोक – समूह/एकल नृत्य व तीज सुन्दरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता हेतु 3 सितम्बर, 2023 तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने तीज महोत्सव के आयोजन के उद्देश्यों के विषय में बताया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा संगठन के सभी सदस्यों से एकजुट होकर महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान कर सफल बनाने की अपील की.
सभी उपस्थित सदस्यों ने बैठक में अपने विचार रखे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की.
इस बैठक में विशेष रुप से राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, प्रदेश महासचिव अजय अवस्थी, प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, युवा महिला महासचिव सुरभि शर्मा, प्रदेश महिला सचिव वसुधा तिवारी, अर्चना तिवारी, अर्चना वोरा, सुलभा पाण्डेय, प्रदेश युवा सचिव शशिकांत बंटी शर्मा, राकेश तिवारी, वीणा ठाकुर आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का मंच संचालन अरविन्द ओझा एवं आभार प्रदशर्न सुमन मिश्रा द्वारा किया गया.