*शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 को नगर पालिक निगम रायपुर की स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में प्रथम प्राप्त होने पर सफाई मित्रो के आत्मीय सम्मान हेतु सिंधु पैलेस में भव्य आयोजन किया गया। पार्षद श्रीमति सुमन राम प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत जी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे जी रही। श्री मूणत जी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया एवं सफाई मित्रो ,वार्ड नागरिकों एवं पार्षद को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने अतिथियों के साथ सफाई मित्रो को प्रतिक चिन्ह एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। नेता प्रतिपक्ष मीनल जी ने इस उपलब्धि के लिए समस्त वार्ड वासियों के लिए गौरव का पल बताया साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन के विशेष सहयोग की सराहना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सच्चिदानद उपासने जी सतीश छुगानी जी ने की उन्होंने वार्ड के अंतर्गत व्हाट्स अप ग्रुप के माध्यम से त्वरित समाधान की सराहना की।*
*कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन से हुई, उसके पश्चात तीस्ता चंद्राकर जी एवं उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं राष्ट्रीय नृत्य कला से सास्वती बैनर्जी ने देश भक्ति प्रस्तुति दे कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। वहीं सिंधु पंचायत,प्रजापति समाज,नागरिक कल्याण परिषद,गार्डन ग्रुप द्वारा इस उपलब्धि पर पार्षद श्रीमति सुमन राम प्रजापति का शॉल श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अंत में पार्षद सुमन राम प्रजापति ने आभार व्यक्त कर समस्त जनों को भोजन प्रसादी हेतु आमंत्रित किया इस दौरान अतिथियों, वार्ड नागरिकों,सफाई मित्रो ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया।*
*कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा संतोष साहू जी,महामंत्री स्वप्निल मिश्रा जी,वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा जी,श्री लोकेश चंद्रवंशी जी,भरत अजवानी जी, डॉ. अजय तिवारी जी,मधु सूदन शर्मा जी,भारत रामानी जी, प्रहलाद शादीजा जी मीना सेन जी रहे।*
*इस दौरान डॉ. आनंद दुबे जी,रामदास मानिकपुरी जी, शाहिद हुसैन जी,प्रकाश मोर्यानी जी, ओमेश्वरी चंद्राकर जी,गायत्री चंद्राकर जी,अनूप वर्मा जी, श्रवण मिश्रा जी,हरिवंश वर्मा जी, शुभम पुराणिक जी,रानू श्रीवास्तव जी,उमा यादव जी,प्रकाश सिन्हा जी,कान्हा बाघ जी,चंदा साहू जी,रेखा सोनी जी,महेंद्र धनकर जी,राम तांडी जी,विजय प्रजापति जी,नितिन श्रीवास्तव जी, हरीश सिंघानिया जी,अजय दुबे जी,हरीश अग्रवालजी,सतीश गुप्ता जी,श्याम अग्रवाल जी,चेतन जोशी जी,जीतू सिंघानिया जी,चैन प्रकाश प्रजापति जी,मनीष प्रजापति जी,मूलचंद प्रजापति जी,हितेश प्रजापति जी,महेंद्र कुमावत जी,गोविंद खंडेलवाल जी,किरण सुजेरिया जी,योगेश जी, गोयल जी,सुनील परेटकर जी,कैलाश बुधिया जी,चंद्रकांत बाउसे जी,पार्थ बैनर्जी जी,अनिल डांडगै जी, जॉन तिमोती जी,भंवर लाल प्रजापति जी,भारती यादव जी,ओम जी नोखवाल जी,राजकुमार नोखवाल जी,विनोद प्रजापति जी,मनोज नोखवाल जी, कमलेश प्रजापति जी, डी के अग्रवाल जी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरीकगण उपस्थित हुए।*