भोपाल। सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा सितंबर महीने के अंत तक हो सकती है। अगले हफ्ते केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम मध्य प्रदेश आ सकती है। जहां चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के साथ ही चुनाव आयोग की टीम इलेक्शन की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, अगले सप्ताह इलेक्शन की तैयारी को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम एमपी आ सकती है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के साथ ही चुनाव आयोग की टीम इलेक्शन की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, अगले सप्ताह इलेक्शन की तैयारी को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम एमपी आ सकती है।
चुनाव आयोग की टीम प्रदेश के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक कर इलेक्शन की तैयारियों की समीक्षा करेगी। आयोग की टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा करेगी। इस दौरान मतदाता सूची, मतदान केंद्र सहित अन्य विषयों पर सुझाव और शिकायतों को दूर करने की कोशिश की जाएगी.
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा सितंबर महीने के अंत तक हो सकती है। प्रदेश में फिलहाल मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इसके लिए 11 सितंबर तक अंतिम आवेदन लिए जाएंगे। वहीं 4 अक्टूबर को इसका अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
माना जा रहा है कि 4 अक्टूबर के बाद कभी भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगाई जा सकती है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग अब तक छत्तीसगढ़ और मिजोरम का दौरा कर चुका है। साल 2018 में मध्य प्रदेश में 6 अक्टूबर को चुनाव का ऐलान हुआ था।