रायपुर. जिले के वार्ड 24 25 में सर्दी खासी बुखार के संदिग्ध मरीज निकल रहे है नगर निगम की टीम लगातार zho के मार्गदर्शन में साफ सफाई अभियान व सर्वे कराया जा राह है साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम जिला सीपीएम श्री अशोक सिंह व रामनगर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शुभम के आदेश पर मलेरिया कर्मचारी हमर क्लिनिक के कर्मचारी महिला स्वास्थ कार्यकर्ता मितानिन सभी सुबह 7 बजे से घर घर जाकर पार्षद महोदय मनीराम साहू जी व भोलाराम साहू जी के क्षेत्र में ब्लीचिंग का छिड़काव व कीटनाशक का छिड़काव कर्मचारियों के द्वारा किया गया साथ ही क्षेत्रिय विधायक ने स्वयं दोनों वार्ड के हर एक एक गली के नालियों में छिड़काव करते हुए चलते रहे उनके पीछे स्वस्थ विभाग की टीम सर्दी खासी की दवा बाटते हुए व बुखार के मरीजो का खून जांच करते हुए चलते रहे आज लगभग स्वास्थ विभाग की टीम 600 से 650 घर का सर्वे किया.
इसमें नगर निगम की टीम भी शामिल रहे गोकुल नगर व कृष्णनागर में मोबाइल यूनिट वेन भी लगी हुई जिससे बहुत से मोहल्लेवासियों को इसका लाभ मिला साथ ही राखी जैसे त्योहार में सड़क पर उतरकर घर घर गए स्वास्थ विभाग व नगर निगम की टीम ने एक बार फिर से कोरोना जैसे भयंकर बीमारी के समय की तरह साथ दिया समय समय पर वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा इस बात की जानकारी रामनगर स्वास्थ कर्मी इमरान मिर्ज़ा ने दी ।