राजधानी में सड़क को लेकर अधिकारियों के दावे की पोल खोलता मोवा स्थित ओवरब्रिज स्थानीय मोवा निवासी आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि ओवरब्रिज के ऊपर कई जगहों पर गड्ढे है जिससे लोगो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है हम लोग विभाग से लगातार शिकायत करतें आ रहें है.
आप को बतादें मोवा ओवरब्रिज से प्रतिदिन लाखों लोंगो का आना जाना रहता है,लेकिन सरकारी विभाग के अधिकारियों को नही दिखता कुछ भी, जब से बना है तब से लेकर आज तक ओवरब्रिज पर बने बीच बीच मे ज्वॉइंट र,को आज तक भरा नही गया जिससे ओवरब्रिज पे डेली कोई न कोई घटना देखने सुनने को मिलती रहती है,इतना ही नही ओवरब्रिज से मरीजों का भी आना जाना रहता है, लेकिन सरकार प्रशासन आंखे बंद किये पड़ा है.
प्रशासन का रवैया देखने को मिला कि राष्ट्रपति महोदया के आगमन को लेकर ओवरब्रिज के गड्ढे को लीपापोती किया गया.