छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव जुनैद हुसैन ने प्रदेश के मशहूर कलाकार पटकथा लेखक , नाट्य निर्देशक ,कवि तथा अभिनेता रहे तनवीर हबीब के नाम पर राज्य सरकार से रंगमंच के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार देने की मांग की है ।
तनवीर हबीब जी को उनके अपने शहर रायपुर में ही अभी तक सही सम्मान नही मिल पाया है उनके नाम पर एक सड़क तो छोड़िए एक गली तक उनके नाम पर नही है , ना कोई भवन न मूर्ति न ही कोई शासकीय आयोजन, रंगमंच के इतने बड़े कलाकार को किसी तरह का कोई सम्मान अभी तक नही मिल पाया है l
रंगमंच के महान कलाकार तनवीर हबीब जी का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में 1 सितंबर 1923 को हुआ था , उनकी प्रमुख कृतियों में आगरा बाजार, चरणदास चोर शामिल है . तनवीर हबीब जी ने 1963 में मुंबई में नया थिएटर कंपनी स्थापित की थी .
आज 1 सितंबर उनकी पुण्यतिथि के दिन प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के सचिव जुनैद हुसैन ने राज्य सरकार एवं रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर जी से इस विषय को संज्ञान में लेते हुवे उनके सम्मान में राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं किसी मार्ग का नाम करण तनवीर हबीब जी के नाम पर करने की मांग की है .