मेष राशि – समृद्धि एवं सफलता के योग बनेंगे, अनिष्टता से बचने की चेष्ठा अवश्य ही करें।
वृष राशि – भाग्य का सितारा प्रबल रहे तथा व्यवसायिक क्षमता अनुकूल होगी, मित्र सहयोग करेंगे।
मिथुन राशि – मानसिक उद्विघ्नता से अशांति, अवरोध बढ़ेगा, असमंजस बना रहे, ध्यान रखे।
कर्क राशि – लेन-देन के मामले में हानि होगी, धन फस सकता है, सतर्कता बनाए रखे, लाभ होवेगा।
सिंह राशि – विशेष कार्य स्थिगित रखे, किसी के चंगुल से बचेंगे अधिक उत्सुकता हानिकारक होगी।
कन्या राशि – क्रोध व आवेश से हानि संभव है। मानसिक तनाव तथा बेचैनी अवश्य ही बढ़ेगी।
तुला राशि – सोचे हुये कार्य पूर्ण होंगे, अधिकारियों से समर्थन प्राप्त होगा, विशेष कार्य ध्यान रखे।
वृश्चिक राशि – अनावश्यक वाद-विवाद से बचिये, बिगड़े हुए कार्य बनेंगे, समय व्यवस्था का ध्यान रखे।
धनु राशि – समय अनुकूल नहीं, अधिकारी मित्रों से सर्तक अनावश्यक वाद विवाद से बचकर चले।
मकर राशि – दैनिक समृद्धि के साधन जुटायें, व्यर्थ समय तथा धन नष्ट न करें, ध्यान रखे।
कुंभ राशि – स्त्री वर्ग से हर्ष-उल्लास, समय अनुकूल नहीं, लेन-देन स्थिगित रखे, कार्य समेटे।
मीन राशि – आशानुकूल सफलता से संतोष होगा, कार्यगति में सुधार तथा धन लाभ होगा।