रायपुर। कई जगहों पर विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों का सिंगल नाम भेजे जाने को लेकर उभरी नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वंय मोर्चा संभालते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना था जिलाध्यक्षों को तीन से पांच नाम भेजना था। गलती हुई है या दबाव में नाम भेजा गया है तो ऐसे जिलाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत भी सीएम ने पीसीसी के बैठक में दे दिए हैं। पार्टी कार्यकताओं से है,सभी का मान सम्मान रखा जायेगा।
बताया जा रहा है कि ज्यादातर जिलों में दावेदारों के नाम पैनल के तौर पर पीसीसी को भेजा गया है जबकि कई जिलों की तरफ से पीसीसी को सिंगल नाम ही मिले है। ऐसे में अब जिन जिलाध्यक्षों ने सिंगल नाम प्रदेश कांग्रेस को भेजे है उन पर कार्रवाई हो सकती है। दरअसल जिला अध्यक्षों को कम से कम पांच नामों की अनुशंसा करनी थी लेकिन उन्होंने संभवत: दबाव में आकर अन्य नामों की अनुशंसा नहीं की। पीसीसी अब ऐसे जिला प्रमुखों पर कभी भी कार्रवाई कर सकती है। दरअसल पीसीसी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि जो जिलाध्यक्ष दबाव में आएं है उन्हें चिन्हित किया जाएगा। वही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा है अधिकांश जिलाध्यक्षों ने अच्छा काम किया है। अगर कोई जिलाध्यक्ष गलती किए हैं तो कार्रवाई होगी।