भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग की टीम मध्य प्रदेश के दौरे पर है। इलेक्शन कमीशन आज भी एमपी विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा करेगा। आज सभी 52 जिलों के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक होगी। जिसमें सभी जिलों के SP और सभी 10 संभागों के कमिश्नर-आईजी शामिल होंगे। चुनाव आयोग कानून व्यवस्था, मतदाता सूची, मतदान केंद्र समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेगा।
केंद्रीय निर्वाचन दल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में सोमवार को राजधानी भोपाल पहुंचा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पुष्प-गुच्छ के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके दल का स्वागत किया। मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल, अनूप चंद्र पाण्डे, महानिदेशक निर्वाचन डॉ. नीता वर्मा, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू और सचिव निर्वाचन पवन दीवान भी भोपाल आए हैं।
आयोग का दल 6 सितंबर तक प्रदेश में रहेगा। दल प्रदेश में आगामी चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेगा। साथ ही स्वीप गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेगा।