विषम परिस्थितियों को संज्ञान में रखते हुए बुखार के मरीजो को रोकथाम करने हेतु जगह जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा साथ ही कूलर की जांच ठहरे पानी की जांच मलेरिया टीम लार्वा चेक कर रही तो एक स्वास्थ विभाग की टीम घर घर सर्दी खासी बुखार के मरीज निकाल रही इसी परिस्थिति में एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर व उनकी टीम ने इस शिविर का निरीक्षण किया ऐम्स के डॉक्टर उनकी टीम भी घर घर जा कर सबको समझाया गया साथ ही डेंगू जैसे भयानक बीमारी के बारे में सभी मोहल्लेवासी को बताया व समझाया गया
शहरी प्रबंधक सी.पी.एम. श्री अशोक सिंह व श्री अनुराग गुप्ता ने बताया कि डेंगू जैसे बीमारी की रोकथाम करने के लिए शहरी क्षेत्र में जगह जगह शिविर लगाया जाएगा ज़रूरत पड़ने पर बड़े रूप में शिविर लगाया जाएगा शिविर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के प्रभारी डॉक्टर शुभम भंडारी के मार्गदर्शन में हुआ चिक्तिसा शिविर टीम के प्रभारी डॉक्टर श्रद्धा एवम उनकी टीम ने 97 मरीजो का उपचार किया जिसमें 17 बुखार 25 सर्दी खासी के शरीर मे दर्द के 20 कमजोरी के 30 जिसमे 5 मरीजो का बुखार आने के कारण खून की जांच कराई गई 1 मरीज का एलाइजा जांच के लिए भेजा गया इस बात की जानकारी रामनगर स्वास्थ कर्मी इमरान मिर्ज़ा ने दी । साथ ही इमरान मिर्ज़ा व समस्त स्टाफ की ओर से वार्ड के पार्षद मितानिन महिला समिति आरोग्य समिति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निगम कर्मचारी का धन्यवाद ज्ञापित किया उनकी कड़ी मेहनत व लगाव से शिविर सम्पन्न हुआ ।