BSPS रायुपर जिला इकाई का गठन
BSPS के जिला अध्यक्ष ने की अपनी नई टीम की घोषणा
राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने दिलाई शपथ
रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) ने राजधानी रायपुर में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम BSPS के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, महासचिव गंगेश द्विवेदी एवं न्यूज 24 को एडिटर मनोज बघेल सहित रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। श्री चौबे ने BSPS किस तरह देशभर अपने पत्रकार साथियों के लिए कार्य कर रही है, उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री चौबे ने बताया कि BSPS ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक ही जिले के 35 पत्रकारों पर षढ़यंत्र के तहत झूठा FIR उन पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी जानकारी संगठन को मिलते ही तत्काल उन्हें मदद पहुचाई गई और आज उन 35 पत्रकारो में से 5 को रिहा कराया गया, उन पर लगे झूठे मुकदमे को खत्म कराया गया।
पत्रकारिता ही मेरी जमात : नितिन चौबे
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नितिन चौबे ने कहा है कि पत्रकारिता ही उनकी जमात है। पत्रकार भाइयों के हित के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया है। एक भी पत्रकार साथी को अगर कष्ट होता है, तो यह उनके लिए भी तकलीफ दायक है। और वे उनकी तकलीफों को दूर किए बगैर चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा की देश में उत्तर प्रदेश के पुराने संगठन उपजा यानी उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट संगठन ने अपने सभी 700 सदस्यों के साथ भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ में विलय कर लिया। इसी तरह कर्नाटक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने 1500 पत्रकारों के साथ भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ में विलय किया है।
इसी तरह आंध्र प्रदेश के साउथ इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरभद्र राव ने अपने 4500 सदस्यों के साथ भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ में विलय करने की पेशकश हमारे राष्ट्रीय पदाधिकारियों से की है।
…बीएसपीएस के महासचिव गंगेश द्विवेदी ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खडा किया। उन्होंने पत्रकारों के खिलाफ हो रहे एफआईआर को लेकर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को गंभीर से लागू करने की बात कही है।
इस दौरान BSPS के नवनियुक्त रायपुर जिला अध्यक्ष दिलीप साहू ने जिला पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की घोषणा की। वही राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे ने नए जिला पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी, संजय शुक्ला, उचित शर्मा, अनिल मिश्रा, मृगेन्द्र पांडे, सतीश पांडे, तहसीन जैदी, ममता लाजेंवार, रजनी ठाकुर, आकांक्षा शर्मा, निधी प्रसाद, अंकुश शर्मा, जावेद जैदी, कमलेश राजपूत, पीसी रथ, छग अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा सहित पत्रकार मौजूद थे।
जिला ईकाई रायपुर की नई कार्यकारिणी
…………………………………
अध्यक्ष- दिलीप साहू, स्वराज एक्सप्रेस,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष -शुभम वर्मा , आईबीसी 24
उपाध्यक्ष-सागर फरीकर, नवभारत
महासचिव- नदीम मेमन, सहारा समय
कोषाध्यक्ष,-अमित बाघ, ग्रैंड न्यूज
…
सचिव
लविंदर सिंह सिंघोत्रा, सीजी 24
अंबिका मिश्रा, रफ्तार न्यूज
अजय श्रीवास्तव, ए-वन टीवी
कुणाल राव, अनादी टीवी
…
संयुक्त सचिव
अखिलेश तिवारी, एएनबी न्यूज
खुशबू ठाकरे, न्यूज 27
बृजनारायण साहू, ग्रैंड न्यूज
प्रदीप नामदेव, आर्यन टीवी
एमडी अली अहमद, इंडियन भूमि, न्यूज पेपर
….
प्रवक्ता
सिद्धार्थ श्रीवासन, ईटीवी भारत
जोहेब खान, क्राइम छत्तीसगढ़, वेब चैनल
कॉर्डिनेटर
हिमांशु पटेल, स्वदेश न्यूज
तजीन नाज, न्यूज वर्ल्ड