रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत तर्रा सहित विभिन्न जगहों में कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होकर आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर झेरिया यादव समाज के द्वारा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा का भव्य स्वागत किया और आभार जताया.
इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व सदियों से चले आ रहे इस पावन त्योहार को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष में दही लूट मटकी फोड़ का आयोजन किया जाता है और हमारी सरकार के द्वारा लगातार समाज के हर वर्ग का विकाश करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों आयोजनों के माध्यम से लगातार पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कृष्ण कुंज की स्थापना किया साथ गौ सेवा करते हुए पशुपालकों गौ धन न्याय योजना के माध्यम से गोबर और गोमूत्र खरीदी कर सच्ची सेवा कर रही है।
निश्चित ही हमारी सरकार की इन योजनाओं से ग्रामिणजनो का विकास हो रहा है।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के सभी प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में श्रद्धालु ग्राम वासी उपस्थित रहे।