बता दें कि सत्र के बाद आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत से वियतनाम जाएंगे. बाइडेन दिल्ली से सीधे हनोई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, लेकिन रवाना होने से पहले बाइडेन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे. बाइडेन G20 के प्रतिनिधियों के साथ राजघाट पहुंचें.
G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. जी-20 के पहले ही दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. G-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी मिल गई है. कुछ सवाल थे, कुछ रुकावटें थीं, लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच दिल्ली घोषणा-पत्र को जी-20 में आम राय से स्वीकार कर लिया गया.कहीं से कोई विरोध नहीं, सिर्फ समर्थन. ये प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है, जिन मुद्दों पर दुनिया बंटी दिख रही है. उनको लेकर यहां एक साथ नज़र आई. चीन ने भी घोषणा-पत्र को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया. भारत को भरोसा था वो कामयाब रहेगा और ये कामयाबी पहले ही दिन मिल गई. G20 की बैठक भारत की अध्यक्षता में मील का पत्थर बन गई. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत से वियतनाम जाएंगे. बाइडेन दिल्ली से सीधे हनोई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, लेकिन रवाना होने से पहले बाइडेन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे. व्हाइट हाउस के हवाले से ख़बर है कि बाइडेन G20 के प्रतिनिधियों के साथ राजघाट पहुंचेंगे.
बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए G20 के राष्ट्राध्यक्षों में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस,नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ,कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी,अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी,बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ राजघाट पहुंच गए हैं.
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने ऋषि सुनक को दिए उपहार
UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने पर मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि उनकी पूजा बहुत (देर तक) रही. जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की. हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया, जिससे उनको मंदिर की याद रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. जिनको हमने उपहार भी दिए. वे एक दम श्रद्धावान इंसान हैं.
एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंच गए हैं. इसके साथ ही कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी राजघाट पहुंचे. यहां पीएम मोदी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत कर रहे हैं.
G20 समिट का आज दूसरा दिन है. आज अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्ष राजघाट जाएंगे. यहां G20 के प्रतिनिधियों के साथ वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. सुरक्षा के मद्देनजर राजघाट के आसपास के सारे इलाके सील कर दिए गए हैं.
ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के बाद राजघाट के लिए रवाना
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर से निकल चुके हैं. वह अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम में दर्शन के लिए आए थे. यहां उन्होंने करीब 40 मिनट बिताया.अब वह राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ देर में वह राजघाट पहुंचेंगे.
अक्षरधाम के आसपास कड़ी सुरक्षा
ऋषि सुनक के दौरे के चलते अक्षरधाम के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.