रायपुर/धरसीवां । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज ट्रेनों को अचानक रद्द और ट्रेनों की अत्यधिक लेट लतीफी होने की वजह से आम जनों की हो रही परेशानियों को देखते हुए धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज सिलियरी रेलवे स्टेशन और यहां के बाजार में जाकर आगामी 13 सितंबर को आमजनों से रेल रोको आंदोलन का समर्थन मांगा
और विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैए के द्वारा लगातार आम जनों को परेशान करते हुए त्योहारों के समय में लगातार अचानक ट्रेनों को रद्द करना किराए में लगातार वृद्धि, बुजुर्गों और छात्रों के मिलने वाली रियायत को समाप्त किया सहित अनेक परेशानियों हो रही।
आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,घनश्याम वर्मा, राजू वर्मा,आशीष वर्मा,शेखर यादव, संतोष शर्मा,तुकाराम साहू, लोकेश्वरी वर्मा,भरत डहरिया, ओम निचलानी,मनोज शर्मा,मनोज सायतोड़े,दीपक अग्रवाल,संजय ठाकुर, रवि लहरी,सतीश रात्रे,भैया प्रकाश ठाकुर ,विजय ढिढी, चरणदास साहू,सरपंच भानमती माण्डे सहित अन्य ब्लॉक एवं जिला के पदाधिकारी सहित अन्य कांग्रेस जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।