खुशियां रूपी दरियां मे ही आपक़ी जीवन-क़श्ती हों
सदा वहीं स्पर्श क़रे, ज़िस हवा मे खुशब़ू ब़सती हों
जन्मदिन कें पन्नो मे ब़स सुख़ से भ़री कहानी हों
ब़ार-बार ये दिन आएं, ज़ब तक़ साग़र मे पानी हों
घर-आंगन गुलजार रहें, दामन मे ब़स अच्छाईं हो
हृदय-तल से जन्मदिवस पर ब़ारम्बार ब़धाई हों
उच्च विचार हों, नेक़ ईरादे, आपक़ी हर-एक़ बात अमल हों
हर पल मन हर्षाएं जैसे झ़ील में हंसता हुवा क़मल हों
मुक़द्दर आपसें खफा न हो, ख्वाहिशे हमेशा पूरी हो
चेहरें पर हो नूर सदा हीं, अपनो से ना दूरीं हो
ब़ुरे क़र्म को हाथ उठें ना, हर पल सदा भलाईं हो
हृदय-तल सें ज़न्मदिवस पर ब़ारम्बार ब़धाई हो
DSP ललिता मेहर का जन्मदिन मनाया गया । ललिता मैडम के जन्मदिन को लेकर उनका पूरा परिवार ही नहीं बल्कि पुरे पुलिस विभाग, समाजसेवी संस्थाएं, मीडिया तथा सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स और अन्य बहुत सारे लोगों ने उनको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई दी है। खाली इतना ही नहीं जितने लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी, उन सब लोगों को ललिता मेहर ने सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से धन्यवाद् भी दिए और कहा की ऐसे ही अपना प्यार और समर्थन हमेशा बनाये रखे ताकि में अपने कर्तव्य को पुरे निष्ठा के साथ निभा सकूँ । इसी बिच जन्मदिन के बधाई देने समाजसेवी स. मनदीप सिंह, रंजन नाग, कमल किशोर वर्मा, प्रिया सिंह, प्रीति जोशी, परी सिंह ने DSP ललिता मेहर के जन्मदिन का बधाई देने ऑफिस में पहचें और इस मौके पर जन्मदिन के मेहर मेडम के हाथों केक काटे और शुभकामना दिए।