यादव ठेठवार समाज का भव्य कलश एवँ शोभा यात्रा राज मुख्यालय रायपुरा रायपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ ,राज पार के समाज प्रमुखों, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, के द्वारा राज ठेठवार श्री श्रीकान्त यदु के नेतत्व मे मनोहारी भगवान् श्री कृष्ण जी की प्रतिमा की पूजा आरती के साथ पावन खारुन तट से जल लेकर राधा कृष्ण के सुन्दर वेषभूषा से सजे राधा कृष्ण के स्वरुप दिया बालक बालिकाओं के रथ, कृष्ण जी की प्रतिमा के साथ, श्री शोभा राम जी के नेत्तृत्व मे आये सेमरा चंपारण के अहिर नृत्य से सजे भव्य जल कलश शोभायात्रा धूमधाम से नाचते गाते निकाली गई। सैकड़ो की संख्या मे पीले रंग के परिधानों सेना बिखरी छटा देखते बन रही थी, महादेव घाट से रायपुरा ब्रीज तक रैली के दौरान भगवान श्री कृष्णा जी की प्रतिमा, तथा पीताम्बरी वस्त्र, बग्गी में तैयार आकर्षक झांकी , राउत नाचा, जय यादव जय माधव जयघोष एवँ भगवान श्री कृष्ण के दोहे राहगीरो का ध्यानाकर्षण करता रहा। शोभा एवँ कलश यात्रा का संचालन श्री गजानंद यदु जी द्वारा किया गया स्थानीय निवासीजगह जगह शोभायात्रा के स्वागत, दर्शन करते नजर आए।
सोलह पार के साथ रायपुर महानगर के अनेकों कुटुंभजनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये, ठेठवार समाज के युवा नेता श्री देवेंद्र यादव, पार्षद श्री अंशु चन्द्रवंशी यात्रा मे उपस्थिति देकर उत्साह वर्धन किये भारी संख्या मे जल कलश लेकर यात्रा करने वाली माता बहने भगवान् हटकेश्वर नाथ के उपर श्रधा से कलश जल अर्पित किये एवँ राधा कृष्ण बने बालक बालिकाओं के समुह ने दही मटका फोड़ का आनंद लिये । तत्पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान श्रीमती ललिता यादव प्रांताध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,राज ठेठवार श्रीकांत यदु,श्री संतोष यादव रायपुर राज अध्यक्ष, मनी राम यादव महासचिव,शोभाराम यादव कोषाध्यक्ष ,महेश यादव युवा प्रकोष्ठ राज अध्यक्ष,महीतोष यादव महासचिव,बंशीलाल यादव कोषाध्यक्ष ,महिला प्रकोष्ठ राज अध्यक्ष गंगोत्री यदु,महासचिव केशरी यदु ,दुर्गेशनंदनी यदु, पार अध्यक्षगण भंडार पार अध्यक्ष प्रेम लाल, खौना पार अध्यक्ष डिगेश्वर, केवतरा पार अध्यक्ष उदे राम, कठिया पार अध्यक्ष रघुनंदन यादव, जौँधा पार अध्यक्ष राजू यादव चंपारण पार अध्यक्ष विजय यदु, नयापार से मुन्ना यादव, जवाईबाँधा पार अध्यक्ष चिंता राम, मंदिर हसौद पार अध्यक्ष पुनीत राम यादव,किरना पार अध्यक्ष कुलेश्वर यादव, कुम्हारी पार अध्यक्ष नेतराम यदु, कोलर मुजगहन पार अध्यक्ष धर्मेंद्र यदु, पहंदा पार अध्यक्ष प्रताप यादव, तेंदुआ पार अध्यक्ष इतवारी यदु बेलर पार अध्यक्ष हीराराम यादव ,भेलवाडीह पार अध्यक्ष उधो राम यादव सरपंचगण रघुनंदन यादव, रामदीन यदु,सेवाराम यादव,भुनेशु यदु, ज्ञानचंद यादव एवँ महानगर अध्यक्ष श्री हरिराम यदु,कोषाध्यक्ष प्रवीण यदु,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षअंजनी यदु,सचिव किरण यदु,कोषाध्यक्ष माया यदु युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रूपेश यादव कोषाध्यक्ष दानेश्वर यादव उपस्थित रहे।समस्त राजपार के कुटुम्बजन गणमान्य नागरिक विशेष रूप से हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम समापन रायपुर राज प्रमुख श्री संतोष यादव, महासचिव श्री मनीराम यादव,द्वारा उपस्थित स्वजनों का धन्यवाद आभार प्रकट कर किया गया ।