जबलपुर । शहर के गोहलपुर क्षेत्र निवासी एक महिला खंडवा में दुष्कर्म की शिकार हो गई। यह मामला इंटरनेट मीडिया पर फ्रेंडशिप से जुड़ा है। आरोपित युवक ने अपने झांसे में फंसाकर शादी का प्रलोभन दिया। खंडवा बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला का उसके पति से तलाक कराया। तलाकशुदा महिला ने शादी पर बल दिया। इस पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया। लिहाजा, महिला खंडवा के मोघट थाने पहुंची और युवक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई।
मुलाकात इंटरनेट मीडिया के जरिए से घासपुरा निवासी मोहम्मद मुसद्दीक से हुई
पुलिस ने बताया कि जबलपुर के गोहलपुर इलाके में रहने वाली महिला की मुलाकात इंटरनेट मीडिया के जरिए से घासपुरा निवासी मोहम्मद मुसद्दीक से हुई। पहले तो मोहम्मद मुसद्दीक ने महिला से प्यार का इजहार किया। जिसके बाद महिला को खंडवा आने के लिए कहा। महिला खंडवा पहुंची।
हुसैन नगर में मुसद्दीक ने किराए का मकान लिया
जहां हुसैन नगर में मुसद्दीक ने किराए का मकान लिया और उसमें महिला को रखा और उससे दुष्कर्म करता रहा। हाल ही में महिला ने शादी की बात कही, तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला का पति से तलात हो चुका था। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।