रायपुर. त्योहारी सीजन का आगाज यूं तो रक्षा बंधन से हो चुका है, लेकिन वाहनों की खरीदी के लिए अब सबसे बड़ा त्योहारी सीजन गणेश चतुर्थी का आगाज 18 सितंबर से हो रहा है। इस दिन से लेकर आखिरी 11वें दिन तक हर दिन को शुभ माना जाता है। यही वजह है कि 11 दिनों में जमकर वाहनों की खरीदारी होती है। इस बार प्रदेश में करीब 30 हजार वाहन बिकने की संभावना है। इस बार 25 से 30 फीसदी ज्यादा वाहन बिकने का अनुमान है। लोगों ने पहले ही थोक में बुकिंग कराई है। दो हजार दोपहिया वाहनों की पहले दिन के लिए ही बुकिंग हो गई है। जहां तक चार पहिया वाहनों का सवाल है तो इसमें वही वाहन मिलेंगे जो ऑन डिमांड उपलब्ध हैं। बाकी जिन वाहनों में वेटिंग है, वो वाहन उनको मिल पाएंगे जिन्होंने पहले से बुकिंग कराई है।
प्रदेश भर के आटो मोबाइल्स कारोबारियों ने गणेश चतुर्थी के लिए थोक में वाहनों का स्टॉक मंगाकर रखा है। वैसे प्रदेश में हर माह करीब 40 हजार वाहनों की बिक्री होती है। लेकिन त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में भारी इजाफा हो जाता है। आमतौर पर हर माह जितने वाहन बिकते हैं, उस माह त्योहार होने पर वाहनों की बिक्री में 50 फीसदी तक इजाफा हो जाता है।
दोपहिया ज्यादा बिकेंगे
गणेश चतुर्थी में राजधानी रायपुर के साथ पूरे प्रदेश में करीब 30 हजार वाहनों के बिकने का अनुमान है। इसमें से 27 से 28 हजार के आस-पास दोपहिया वाहन ही बिकेंगे। हालांकि दोपहिया वाहन ऑन डिमांड मिल जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी रंग को लेकर कई बार परेशानी हो जाती है, यही वजह है कि रायपुर से लेकर हर शहर में पहले से इनकी भी बुकिंग हो गई है। करीब दो हजार वाहनों की बुकिंग हो गई है। अकेले रायपुर में एक हजार वाहनों की बुकिंग हो गई है।
चार पहिया में लंबी वेटिंग
चार पहिया वाहनों में लंबी वेटिंग के कारण लोगों को अपने मनपसंद वाहन मिलने आसान नहीं होंगे। जिन लोगों से पहले से बुकिंग कराई है, उनको ही ये वाहन मिलेंगे। लेकिन जो वाहन ऑन डिमांड मिल रहे हैं, उसको लेकर परेशानी नहीं होगी। ज्यादातर एसयूवी मॉडल के महंगे वाहन ही ऑन डिमांड नहीं मिल रहे हैं। इनकी लोगों से अभी से धनतेरस और नवरात्रि के भी बुकिंग करा ली है।