बलरामपुर। जिले से एक बड़ी खबर खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहाँ आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्ची एक महिला और दो पुरुष सहित कुल चार लोग शामिल है। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।
बता दें कि घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलसर और बाँसडीह गाँव का बताया जा रहा है। जहाँ आसमानी बिजली गिरने से उसके चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं,जिन्हें उपचार के लिये शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गाँव में मातम पसर गया है।