रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों द्वारा आज से राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में सी सी सड़कों के गडढों के पेचवर्क का कार्य महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार प्रारम्भ करवा दिया गया है.
जोन 1 द्वारा इंदिरा टिम्बर मार्केट भनपुरी, जोन 10 के महावीर चौक पुरैना सहित सभी जोनों में जोनों की टीमों को सीसी सड़कों के सभी गडढों के पेचवर्क से सम्बंधित सभी कार्य 30 सितम्बर 2023 तक सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करवाने के निर्देश महापौर एवं आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियन्ताओं को दिये हैँ. राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में सीसी सड़कों के गडढों में आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कार्य होने से शीघ्र सड़क यातायात सुव्यवस्थित बनने सहित वाहन चालकों एवं राहगीरों को शीघ्र काफी राहत मिलेगी.