रायपुर. किसानों की हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा से अब छत्तीसगढ़ के किसान मांग करने लगे हैं कि वह अपने घोषणा पत्र में धान की कीमत कांग्रेस से ज्यादा देने का वादा करें। इसी के साथ प्रदेश की जनता शराबबंदी का भी वादा भी भाजपा से मांग रही है।
भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक और सह संयोजकों ने 65 विधानसभाओं का दौरा पूरा कर लिया है। बची विधानसभाओं का दौरा इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। 15 उप समितियों के सदस्यों से भी हर विधानसभा में जाने के लिए कहा गया। अब तक एक लाख 35 हजार सुझाव मिले हैं। सबसे ज्यादा किसानों की तरफ से जहां धान की कीमत कांग्रेस से ज्यादा देने के सुझाव आए हैं, वहीं आम जनता की तरफ से बिजली बिल में और ज्यादा राहत के भी थोक में सुझाव आए हैं। शराबबंदी को लेकर भी सुझाव मिल रहे हैं। और भी कई तरह से सुझाव मिल रहे हैं।
संयोजक विजय बघेल ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग की 39 में से 33 विधानसभाओं का दौरा पूरा कर लिया है। इसी तरह से अमर अग्रवाल के पास रायपुर संभाग का प्रभार है। उन्होंने रायपुर संभाग की ज्यादातर विधानसभाओं का दौरा पूरा कर लिया है। इसी तरह से बस्तर के रामविचार नेताम, दुर्ग के शिवरतन शर्मा ज्यादा विधानसभाओं का दौरा नहीं कर सके हैं क्योंकि इनको परिवर्तन यात्रा का जिम्मा मिला है। समिति में डॉ. सलीम राज को नए सदस्य के रूप में व समिति के प्रचार प्रसार तकनीकी सहायता आदि के लिए प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सोशल मीडिया संयोजक सोमेश पांडे आईटी विभाग सुनील पिल्लई को दायित्व दिया गया है।
धान की कीमत ज्यादा देने से सुझाव
धान की कीमत को लेकर इस बार के चुनाव में बड़ी जंग होने वाली है। कांग्रेस ने धान की कीमत 25 सौ रुपए देने का वादा करके ही पिछले चुनाव में जीत प्राप्त करके सरकार बनाने का काम किया है। किसानों को इस साल कांग्रेस सरकार 28 सौ रुपए कीमत देने वाली है। ऐसे में अब किसानों की तरफ से भाजपा की किसानों काे लेकर बनाई गई समिति के पास धान की कीमत को ज्यादा करने के सुझाव आ रहे हैं। इसी के साथ जो संभाग के प्रभारी विधानसभाओं में गए हैं, उनके सामने भी कांग्रेस से ज्यादा धान की कीमत देने के सुझाव आ रहे हैं।
शराबबंदी करने का भी सुझाव
प्रदेश में कांग्रेस ने शराबबंदी करने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हाे सका है। इसको लेकर भाजपा लगातार आंदोलन करने के साथ शराबबंदी की मांग करती रही है। अब भाजपा के पास भी थोक में शराबबंदी करने के सुझाव आने लगे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हॉफ करने का वादा किया था। सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ किया है। अब भाजपा के पास इसको लेकर कई तरह के सुझाव आ रहे हैं। सुझाव में दो से तीन सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के साथ ही पूरी खपत पर बिजली बिल हॉफ करने के भी सुझाव है।