रायपुर। आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने भिलाई में मनजीत सिंह गिल की हत्या व उसे राजनीतिक,धार्मिक रंग देने की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर भी एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सचिव अजीम खान एवं प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के साथ प्रदेश में हो रहे अत्याचार को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आतंकवादी, हत्यारे का कोई जाति या धर्म नहीं होता। इसे जाति धर्म में बांधकर शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ विशेषकर इस्पात नगरी भिलाई में उन्माद फैलाने की कोशिश की निंदा करते हुए तत्काल दिवंगत मलकीत सिंह गिल के परिवार को 50 लख रुपए अन्य राज्यों में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं उसी भांति मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किरण लकड़ा, प्रदेश सचिव अनुषा जोसेफ, मो जमीर आदि ने घटना की निंदा करते हुए भिलाई बन्द का समर्थन किया है तथा राजनीतिक रंग देने को छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य जनक निरूपित किया है।