रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर की युवा इकाई अग्रवाल युवा मंडल द्वारा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सामाजिक दायित्व और जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए मतदान का सामाजिक संदेश देने के लिए सर्व समाज के लिए AGRATHON “HOPE FOR TOMORROW, VOTE FOR TOMORROW” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 5.5 km दौड़ और 13 km साइकिलिंग किया जाएगा. यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 6:30 बजे मरीन ड्राइव में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आयोजकों ने लिंक और QR कोड जारी किया है, जिसमें इच्छुक लोग फ्री ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं.
यह चुनावी वर्ष है और मतदान प्रजातांत्रिक व्यवस्था का एक अहम हिस्सा है. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने और मतदान को बढ़ावा देने का संदेश देने के लिए अग्रवाल समाज द्वारा दौड़ और साइकिलिंग का आयोजन अग्रसेन जयंती महोत्सव पर किया जा रहा है.
देखिये दौड़ और साइकिलिंग कार्यक्रम के रूट
दौड़
दौड़ 5.5 km मरीन ड्राइव से शुरू होकर करीब कैनाल रोड में शंकर नगर , रानी सती मंदिर, राजा तालाब होते हुए पंडरी से वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त होगी.
साइकिलिंग
साइकिलिंग 13 km मरीन ड्राइव से शुरू होकर नियत मार्गो से होकर विधानसभा के पास स्थित अंजनेय यूनिवर्सिटी में समाप्त होगी.
समाज ने लोगों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लें और एक सामाजिक संदेश देने के साथ लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. इस कार्यक्रम में निम्न वर्गों में लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. जिसमें पुरुष (खुली श्रेणी), महिला (खुली श्रेणी),अग्रवाल पुरुष, अग्रवाल महिला, सीनियर सिटीजन और साइकिलिंग शामिल है.