भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चलती कार पर स्टंट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो कार भी जब्त की है। चलती कार पर खड़े होकर स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
दरअसल, 12 सितंबर की रात भोपाल-मंडीदीप के ब्रिज पर कुछ युवकों ने चलती कारों पर खड़े होकर वीडियो बनाया था। जिससे दुर्घटना की आशंका और राहगीरों को काफी असुविधा हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू की।
पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चालक मंडीदीप में छिपे हुए हैं। जिसके बाद टीम को रवाना किया और आरोपितों की लोकेशन निकाल कर उन्हें हिरासत में लिया गया। स्टंट करने वाले युवकों के नाम चेतन डागे, ऋतिक कुशवाहा, शशांक गोस्वामी और नरेश हैं। फिलहाल पकड़े गए युवकों के खिलाफ प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।