नई दिल्ली। संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज शुरू होने वाला है। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ होगी। आज संसद के दोनों ही सदनों में 75 साल की संसदीय यात्रा पर एक साथ चर्चा होगी। वहीं 19 सितंबर से विशेष सत्र का शेष हिस्सा नए संसद भवन में चलेगा।
केंद्र सरकार ने इस विशेष सत्र का एजेंडा भी जारी कर दिया है, जिसमें चार बिल शामिल हैं, जिन्हें पेश किया जाएगा। वहीं बीते रविवार को केंद्र सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें 34 दलों के 51 नेता शामिल थे। बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने महिला आरक्षण बिल की मांग की, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सही समय आने पर सही फैसला लिया जाएगा।