रायपुर। लाखेनगर ढलान में एक निर्माणाधीन स्थल पर खोदे गए गड्ढे में दो मासूमों के गिर जाने के कारण उनकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। पुलिस की समझाईश के बाद लोग शांत हुए। ये पूरा मामला आज़ाद चौक थाना इलाक़े का है।
बताया जाता है कि लाखेनगर में स्थित एक निर्माणाधीन स्थल में निर्माण कार्य चल रहा है और उसकी चलते वहां पर गहरा गड्ढा खोदा गया है। इसी गड्ढे में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई है। डूबने वाले दोनों बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम बताई जा रही है, मासूमों की पहचान मोहम्मद आवेश और आबिद खत्री के रुप में हुई है। एक बच्चे की मौके पर डूबने से मौत हो गई है, वहीं दूसरा बच्चे को गंभीर हालत में इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।