नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अभी तक अपनी स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। पीसीबी एशिया कप 2023 के बाद टीम की घोषणा करनी वाली थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को चोट लगी और इस वजह से स्क्वॉड के अनाउसमेंट में देरी हुई। यहां तक कि अब स्क्वॉड अनाउंसमेंट को पोस्टपोन करने का फैसला किया गया है।
पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो पाकिस्तान की टीम की घोषणा इसलिए टाल दी गई है, क्योंकि पीसीबी नसीम शाह की अंतिम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। विशेषज्ञ उनके कंधे के स्कैन पर नजर रख रहे हैं। अगर वह वनडे वर्ल्ड कप के दौरान फिट हो जाते हैं तो पीसीबी उन्हें टीम में शामिल कर टूर्नामेंट के आखिर में इस्तेमाल कर सकती है। इसी वजह से अनाउसमेंट पोस्टपोन कर दिया गया है।