नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षा की गुहार लगाई है। अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके नाम से इस्तेमाल हो रही चीजों पर एक्टर ने नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि इससे उनकी इमेज खराब होती है और पर्सनैलिटी पर असर पड़ता है। अब उन्हें कोर्ट से इस मामले पर राहत मिल गई है।
अनिल कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षा की मांग की है। अनिल की याचिका में कहा गया है कि अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम, आवाज और तस्वीरों के साथ उनकी व्यक्तिगत चीजों का गैरकानूनी इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे उनकी इमेज पर गलत असर पड़ रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए अनिल ने कोर्ट से समुचित आदेश जारी करने की गुहार लगाई है।