भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, प्रदेश में सबसे ज्यादा डेंगू संक्रमित भोपाल में पाए गए है। एक सप्ताह में 50 से अधिक मरीज मिले है। जिसके बाद राजधानी में अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा डेंगू संक्रमित राजधानी में मिले है। भोपाल में अब तक 262 डेंगू संक्रमित मरीज मिले है। बीते एक हफ्ते में 50 से ज्यादा मरीज पाए गए है। सबसे ज्यादा 11 मरीज ईदगाह हिल्स इलाके में मिले है। वहीं पिपलिया पेंदे खां में 10, जीएमसी-शहीद नगर में 9, साकेत नगर एम्स में 8, अशोक गार्डन में 7, कटारा हिल्स में 6, लालघाटी-कोहेफिजा में 5 और बरखेड़ा क्षेत्र में 5 मरीज डेंगू के मिले है।
भोपाल में पिछले 15 दिन में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े है। बीते 2 माह के अंदर कई लोग डेंगू से संक्रमित हुए है। मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह तक डेंगू के और मामले बढ़ने की संभावना जताई है। जिसे बाद भोपाल जिला प्रशासन 9 इलाकों में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है।