नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है। आज कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विशेष सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ विधेयक पेश किया। बुधवार को महिला आरक्षण बिल यानी की ‘नारी शक्ति वंदन’ अधिनियम पर चर्चा हुई। इस दौरान स्मृति ईरानी ने इस बिल पर चर्चा की।
स्मृति ईरानी ने विधेयक को लेकर विपक्ष को घेरा
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में कहा, “जब यह बिल लाया गया तो कुछ लोगों ने कहा कि यह “हमारा बिल” है। प्रस्तावित बिल के एक लेख में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि “तीसरे आम चुनाव में SC/ST की महिलाओं के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं होगी लेकिन इस सरकार द्वारा लाया गया बिल इस बिल के लागू होने के 15 साल बाद तक महिलाओं को आरक्षण की गारंटी देता है।”
ईरानी ने कहा, “हमने महिलाओं को गिनने लायक बना दिया है और अब समय आ गया है कि आप आगे आएं, और अपने शब्दों को केवल कागजों या भाषण तक ही सीमित न रखें, बल्कि कार्रवाई के साथ बोलें और नारी शक्ति वंदन अधिनियम का समर्थन करें।”