बेमेतरा। बीजागोड गांव में ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी, ट्रैक्टर में सवार दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं 10 अन्य घायल हो गए है। कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। वहीं कुछ घायलों का इलाज बेमेतरा जिला अस्पताल में चल रहा है।
साजा थाना के बीजागोड गांव में ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे ट्रैक्टर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर अनबैलेंस होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर में बैठी दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं 10 लोगों को इलाज के लि बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया जहां कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किय गया है। साजा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है जा हादसे के बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ की वजह से वह पकड़ लिया गया।