राज़ीव युवा मीतन क्लब धरसीवाँ द्वारा आज ग्राम पंचायत सिलतरा, सांकरा एवं धनेली के 11 बूथों में जाकर पदयात्रा कर हितग्राही फॉर्म एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसनें शासन के महत्वपूर्ण व विभिन्न योजनाओं कों जन जन तक पहुँचाया गया व हितग्राही कार्ड वितरण कर आम जनों सें आगामी में कांग्रेस सरकार बनाने कीं अपील किए इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीं उधोराम वर्मा जीं , ज़िला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्रीं देवरथ नायक जीं , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीं दुर्गेश वर्मा जीं , युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व विधानसभा समन्वयक श्रीं अमित जांगड़े जीं , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा जीं , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ख़ूबी डहरिया जीं , siltara सरपंच रामकुमार वर्मा , लेखू वर्मा, पंकज नायक, महेंद्र बंजारे , रवि लहरीं, पप्पू यादव , अर्जुन सिन्हा,शुभम् शर्मा,राज़ीव साहू,चंदू साहू,दीपेन्द्र डहरिया,सतीश बंजारे,हिमांशु शर्मा ,आयुष वर्मा इत्यादि भारी संख्या में कांग्रेसी व राज़ीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news