जगदलपुर । गौरतलब ज़ोमेटो ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी करने वाली सबसे बड़ी संस्था है जिसमें लाखों की संख्या में युवा पार्ट टाइम रोज़गार कर रहे हैं।
ऑनलाइन कम्पनी होने के कारण कर्मचारियों को कमीशन और अन्य विषयों पर समस्या का सामना करना पड़ते रहता है। ऐसे ही एक समस्या गीग सिस्टम के ख़िलाफ भी कामगार अपनी आवाज़ बुलंद कर चुके हैं। प्रतिदिन बिजली पानी और भ्रस्ट प्रशासनिक तंत्र द्वारा उत्पन्न की गई समस्या से झूझते हुए माध्यम और ग़रीब परिवारों का जीवन बीत रहा है। अब इस संघर्ष सभा के संरक्षक के नेतृत्व में हुए एक बैठक में जगदलपुर शहर के सैकड़ो ज़ोमेटो राइडर्स द्वारा इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की नेत्री तरुणा साबे को विधायक चुनाव के लिए समर्थन देने की सहमति बनी है।