*सिटी बैंक पुणे का मैनेजर पद रीजाईन कर मास्टर्स ऑफ साइंस इन बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स करने क्वीन यूनिवर्सिटी ऑफ बेलफास्ट लन्दन गईं*
बिलासपुर । भारत की बेटियों की उड़ान क्रम में एक और होनहार बेटी ने एक छोटे से ग्राम जनकपुर से लंदन तक शिक्षा ग्रहण कर जिले सहित छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। सेवानिवृत्ति शिक्षिका की बेटी श्रीती राय सिटी बैंक पुणे का मैनेजर पद रीजाईन कर मास्टर्स ऑफ साइंस इन बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स करने क्वीन यूनिवर्सिटी ऑफ बेलफास्ट लन्दन रवाना हो गई हैं। अगर बेटी अपने सपने पूरे करने के लिए घर से बाहर जा रही है तो मां को चिंतित होने की जरूरत नहीं। बेटी पर पूरा विश्वास कर उसे अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए मुक्त करें। बस उसे सही-गलत के बारे में जरूर समझाएं ।
छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर तहसील के ग्राम जनकपुर में रहने वाली सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती आरती राय की बेटी श्रीती राय उच्च शिक्षा प्राप्त करने लन्दन जा रही हैं और मां का यह सोच- सोचकर बुरा हाल है कि कैसे वहां रहेगी? क्या खाएगी? पता नहीं इसके दोस्त कैसे होंगे? ईश्वर से प्रार्थना करती रहती हैं कि इसकी रक्षा करना जो भी उनसे मिलता है उससे कहती हैं कि यह तो कभी घर से बाहर अकेली नहीं रही और कोरोनाकाल में वर्क फ्राम होम कर रही थी तो इसके साथ दिनभर रहने की हमारी आदत सी हो गई है। अब हम इसके बिना कैसे रहेंगे? कुमारी श्रीती आराम से पुणे की एक कंपनी में अच्छी जाब कर रही थी। वह चाहती तो अपने आराम को बरकरार रखकर, समय आने पर शादी कर अपनी जिंदगी को व्यवस्थित बना सकती थी, लेकिन उसने विदेश में उच्च शिक्षा लेकर अपने कैरियर को बेहतर बनाने की दिशा चुनी। उसने आराम की जगह संघर्ष को चुना। इसमें कहीं न कहीं श्रीती की प्रोग्रेसिव परवरिश का भी योगदान था। माँ मन से चाहती थीं कि उनकी बेटी कामयाब हो, लेकिन चिंताओं को उन्होंने अपने दिल के कोने में जगह दी थी और अब वे बढ़ती जा रही थी।
श्रीती ने मनेन्द्रगढ़ विजय नर्सरी स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू की. उसकी प्राथमिक शिक्षा भारत माता हायर सेकेण्डरी स्कूल रायपुर, माध्यमिक स्तर की शिक्षा कारमेल कान्वेंट विश्रामपुर व ज्ञान गंगा जबलपुर से हाई स्कूल की पढ़ाई पुरी की।
सिटी बैंक पुणे में मैनेजर के पद पर काम करते हुये रिजाइन किया और अब मास्टर्स ऑफ साइंस इन बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स करने क्वीन यूनिवर्सिटी ऑफ बेलफास्ट लन्दन के लिए रवाना हो चुकी हैं।
श्रीमती आरती राय का मानना है कि अगर आप चाहती हैं कि आपकी बढ़ती बेटी आपको अपना बेस्ट फ्रेंड बना ले और हर बात आपसे खुलकर कहे साथ ही आपसे सलाह मांगे तो आपको ही पहला कदम उसकी तरफ बढ़ाना होगा। आप उसे विश्वास दिलाएं कि जीवन में वह चाहे जहां रहे, लेकिन उसके लिए आपका प्यार बरकरार रहेगा। सेवानिवृत्त महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री संध्या मंडल भी कहती हैं, जब बेटी को हरदम सहयोग का अहसास होगा तो आपका आपसी रिश्ता और मजबूत होता जाएगा। वह सब बातें शेयर करेगी तो चिंताएं भी कम होंगी। हमें हमेशा उसकी पूरी बात सुननी चाहिए और जजमेंटल होने से बचना चाहिए। बच्चे यह जान जाएं कि अगर उन्हेंं किसी तरह की परेशानी आती है या फिर वे अपनी कोई बात आपसे शेयर करना चाहते हैं तो आप उनके लिए हमेशा उपलब्ध हैं।