छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 24 सितम्बर 2023, रविवार को दोपहर 1.30 बजे चेम्बर कार्यालय में चेम्बर सदस्यता दिवस का आयोजन चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में हर्षोल्लास के साथ किया गया।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने बताया कि कार्यक्रम में चेंबर कार्यकर्ताओं द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी का पुष्पवर्षा एवं मंत्रोच्चार के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया एवं चेंबर भवन में पारवानी जी का मिठाई के डब्बों से तुलादान किया गया जिसके साक्षी प्रदेश भर से आए व्यापारीगण बने। प्रदेश चेम्बर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी का जन्मदिन सदस्यता दिवस के रूप में 2021 से मनाते आ रहे हैं। आगे श्री भसीन जी ने बताया कि वर्तमान तिथि तक सभी इकाईयों में सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा था जिससे चेम्बर की सदस्य संख्या 25000 को पार करने जा रही है। यह किसी भी कार्यकाल के 3 गुना से ज्यादा है। सदस्यता दिवस के इस शुभ अवसर पर चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी जी ने फीता काटकर चेंबर भवन में रेनोवेटेड नवीन चेंबर विंग्स के केबिनो का उद्घाटन किया गया जिसमे कांफ्रेन्स हाल, बाहर से आने वाले पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के लिये विश्राम कक्ष, युवा चेम्बर, महिला चेम्बर, उद्योग चेम्बर एवं ट्रांसपोर्ट चेम्बर हेतु अलग-अलग कक्ष शामिल है।
श्री पारवानी जी का परिचय देते हुए भसीन जी ने कहा कि पारवानी जी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों के हित हेतु सदैव तत्पर रहने वाले, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी द्वारा व्यापार शिरोमणि से सुसज्जित, कैट नई दिल्ली द्वारा सर्वश्रेष्ठ व्यापारी नेता से अलंकृत तथा राष्ट्रिय व्यापारी कल्याण बोर्ड में विभिन्न मंत्रालयों के बिच चेंबर को स्थान मिला जो प्रदेश के व्यापारियों के लिए हर्ष की बात है।
कार्यक्रम में अजय भसीन ने 30 माह में चेम्बर द्वारा किये गए विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया और बताया कि शासन द्वारा नवगठित जिलों में भी चेंबर की जिला इकाईयां गठित कर दी गई हैं जिनकी संख्या बढ़कर 40 हो चुकी हैं तथा चेंबर इकाइयों को मिलने वाला अंशदान 50% तक बढाया गया है। इकाई प्रमुखों को प्रदेश उपाध्यक्ष, मंत्री के रूप में सम्मानित किया। कोरोना काल में शासन-प्रशासन से समन्वय करते हुए मुश्किल की घडी में सेतु का कार्य किया। मंडी शुल्क, उद्योगों में रिलीज रेंट, कपड़े पर जीएसटी सहित तमाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारियों की मांगे पूरी हुई। जीएसटी, इनकम टैक्स इत्यादि पर समय अवधि हेतु आवश्यक समय सीमा का पुनः निर्धारण हुआ। लीज रेंट की भूमि/दुकानों को फ्री होल्ड में परिवर्तित करने हेतु शासन से मंजूरी मिली जिसका लाभ प्रदेश के व्यापारियों को मिला। चेंबर के 63 में वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री जी ने चैंबर की 10 मांगो की घोषणा की जिसमें स्मार्ट बाजार तथा चैंबर हेतु रियायती दरों पर भूमि सहित कई महत्वपूर्ण मांगे पूरी हुई। व्यापारी कल्याण बोर्ड में प्रमुख शीर्ष पद पर चैंबर को स्थान मिला तथा अमर पारवानी जी व्यापारी कल्याण बोर्ड की सदस्य चुने गए। व्यापार के साथ-साथ इस कार्यकाल में चैंबर ने सामाजिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें कोरोना वॉरियर में व्यापारियों की सहायता मास्क एवं ऑक्सीजन सिलेंडर, 1000 कंबल व अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने सहित कई सामाजिक कार्य भी पारवानी जी के सानिध्य में हुए। श्री पारवानी जी के अथक प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के कर कमलों से होलसेल कॉरिडोर का शिलान्यास हुआ जो भारत ही नहीं दक्षिण मध्य एशिया का सबसे बड़ा बाजार होगा साथ ही प्रदेश में जिला स्तर पर होलसेल कॉरिडोर की स्थापना की जायेगी।
कार्यक्रम में भविष्य में चेम्बर के सुदृढ़ीकरण हेतु एवं नए उद्देश्यों की पूर्ति हेतु नई रणनीति पर चर्चा की गई।
आज इस कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त इकाइयों, व्यापारिक संगठनों एवं चेंबर पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे तथा पुष्पगुच्छ से श्री अमर पारवानी जी का स्वागत किया और स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर महामंत्री अजय भसीन एवं आभार प्रदर्शन चेंबर कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा द्वारा किया गया।
फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें प्रदेश भर के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों ने हिस्सा लिया।