कांग्रेस के विशेष गुप्त सूत्रों से पता चला है पंडरिया विधानसभा से तुकाराम चंद्रवंशी के नाम पर मुहर लग चुका हैं ?
केवल औपचारिक घोषणा होना बाकी है ?
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व लगातार मंथन के पश्चात तुकाराम चंद्रवंशी का नाम तय किया गया है ।
तुकाराम की छवि बेबाक और स्वच्छ राजनेता के रूप में है वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है और युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष है ।
वैसे तो पंडरिया विधानसभा में दावेदारों का लंबा लिस्ट है जैसे आयोग के पूर्व सदस्य महेश चंद्रवंशी,पूर्व जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी,भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष अर्जुन तिवारी,पूर्व प्रत्याशी लालाजी चंद्रवंशी,विष्णु साहू,सहित 55 लोगो की सूची है
लेकिन तुकाराम चंद्रवंशी की सक्रियता और बेबाक छवि और अनूठा कार्यशैली हमेशा लोगो के दिलों में घर किया सायद इन्ही सब खासियत को ध्यान रखते हुए तुकाराम चंद्रवंशी बाकी सब दावेदारों पर भारी पड़ गए
कांग्रेस संगठन विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अलग-अलग सर्वे कराया था जिसमें लोगों ने अपने-अपने पसंदीदा नेता का नाम बताया सर्वे करने वालों ने सर्वे पूरा कर हाई कमान को रिपोर्ट सौंप दिया है सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना आंतरिक सर्वे भी कराया था सूत्रों की माने तो तुकाराम चंद्रवंशी को युवा प्रत्याशी के रूप में लोगों ने बहुत पसंद किया है अब देखना यह है कि पार्टी तुकाराम चंद्रवंशी के नाम पर मोहर लगाकर औपचारिक घोषणा कब करती है