सिक्किम. ल्होनक झील (Lhonak Lake) के ऊपर बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने से सेना के कैंप को नुकसान पहुंचा है. कैंप में रह रहे 23 जवान लापता हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मंगन जिले में चुंगथांग के ऊपरी हिस्से में बादल फटा है. इसके बाद तीस्ता नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया. जिसमें सेना की कई गाड़ियां बह गई.
स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है. स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निचले इलाकों के सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं जवानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
वहीं द्ज़ोंगू को राज्य के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले दो पुल भी बह गए हैं. जिससे परिवहन संपर्क भी टूट गया है. स्थानीय लोगों को घर खाली करने की सलाह दी गई है. बता दें कि इससे पहले सिक्किम में 16 जून को भी बादल फटा था. यहां के पेक्योन्ग में जमीन खिसकने और फिर बादल फटने से घरों में पानी भर गया था. इस आपदा से कई लोग प्रभावित हुए थे.