*मेडिकल कैंप मैं ५० से ज्यादा अग्रवाल डॉक्टरों ने दी अपनी सेवा*
*१५ अक्टूबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा*
अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती के मुख्य कार्यक्रम के पांचवे दिन बुजुर्गो की चौपाल अग्र बाइक कार रैली मेडिकल कैंप अग्रसेन कार्निवल मैं अग्र बंधुओ ने बड़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए.
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन सुभाष अग्रवाल ने बताया के आज अग्रवाल युवा मंडल द्वारा बुजुर्ग खुश होंगे तो समाज महकेगा के भावना को सर्व समाज तक पहुंचाने के उदेस्य से मैक कॉलेज समता कालोनी से अग्र रैली बाइक एवम कार द्वारा निकाली गए जिसका समापन अग्रसेन धाम मैं हुआ जिसमे अग्रवाल सभा महिला मंडल युवा मंडल युवती मंडल के साथ बड़ी संख्या मैं अग्र बंधु सामिल हुए ।
अग्र रैली के तुरंत बाद अग्रसेन कार्निवल का उद्धघाटन हुआ अग्रसेन कार्निवल मैं बुजुर्गो की चौपाल जिसमे अनेक प्रकार के गेम जैसे कैरम लूडो चैनेश चेकर कार्ड आदि रखे गए थै जिसमे बड़ी संख्या मैं अग्र बंधु उपस्थित थै अग्रसेन कार्निवल मैं १०० से ज्यादा स्टाल लगाए गए थै साथ ही टैटू स्केचिंग के साथ सभी वर्गो के लिए आकर्षक मनोरंजक कार्यकर्म भी आयोजित किए गया साथ ही आज वर्ल्ड कप क्रिकेट मैं भारत पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाए गई थी।
युवती मंडल द्वारा कार्निवल बाजार भी लगाया गया है जिसमे ५० से ज्यादा स्टाल है जिसमे सभी अपनी पसंद के समान खरीद सकते है
अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल डॉक्टर कमलेश अग्रवाल योगी अग्रवाल गोपाल अग्रवाल ने बताए की सभा द्वारा मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे ५० से अधिक डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी जिसका लाभ ५०० से जायदा अग्रबंधुओ ने लिया ।साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमे ४८ यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ ।
डॉक्टर मैं आज विशेष रूप से *न्यूरोफिजिशियन*: डॉ. अर्पित अग्रवाल, *डेंटिस्ट*: डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. नीरज अग्रवाल (साक्षी),, डॉ प्रिया सराफ, डॉ.शुभम अग्रवाल, डॉ अदिति अग्रवाल, *मधुमेह एवं थायराइड विशेषज्ञ*: डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. निर्मेश अग्रवाल सिंघानिया, *ऑन्कोलॉजी टीवी* :डॉ. सुमन मित्तल, *हेमेटोलॉजी*:डॉ. विकास गोयल, डॉ. अंबर गर्ग, शल्य चिकित्सा: डॉ. साजन अग्रवाल, डॉ. ऋषि अग्रवाल, डॉ. तन्मय अग्रवाल, *रेडियोलोजी*: डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. विकाश भोजसिया, डॉ. रंजना अग्रवाल, डॉ. अपूर्व अग्रवाल, डॉ. सोनल अग्रवाल, *प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग*:डॉ. भावना रूंगटा, *स्त्री रोग विशेषज्ञ*:डॉ. आशा जैन, डॉ प्रीति अग्रवाल, डॉ. मुनमुन अग्रवाल, डॉ. सुनीता कनोई, डॉ अंजना मोदी, डॉ. सुधा चौधरी, *हड्डी रोग*:डॉ. केदार अग्रवाल, डॉ. आलोक चंद्र अग्रवाल, डॉ. रोहित कनोई, डॉ. समीर मित्तल,डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ सिद्धार्थ अग्रवाल, डॉ. विकाश लखनानिया, डॉ. अंकित कुमार गर्ग, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, *त्वचा विशेषज्ञ*: डॉ.मनोज अग्रवाल, डॉ कृतिका गोयनका, डॉ. पलक लखमनिया, डॉ.अंशुल अग्रवाल, डॉ श्रेया अग्रवाल, *यूरोलॉजिस्ट*:डॉ. नितिन गोयल, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. आकाश अग्रवाल, *गैस्ट्रोएंटरोलॉजी*:डॉ. भरत गुप्ता, डॉ. संजय अग्रवाल, *चिकित्सक*: डॉ. विकास कुमार अग्रवाल, *बाल रोग विशेषज्ञ*:डॉ. कमल मोदी, *बाल चिकित्सा फिजियोथेरेपिस्ट*:डॉ चानन गोयल, *स्पाइन सर्जन*:डॉ. विमल अग्रवाल
महाराजा अग्रसेनजी की *५१७७ वी जयंती *१५ अक्टूबर रविवार की मनाई जा रही है*
जयंती के दिन सुबह 9.30 अग्रसेन भवन मैं महाराज अग्रसेन जी की पूजा आरती होगी ।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन एवम शोभा यात्रा प्रभारी आनंद गोयल ने बताया की पुजा के तुरंत बाद सुबह 10.30 भव्य शोभायात्रा जो की अग्रसेन भवन जवाहर नगर से सुरु होकर रामसागर पारा राठौर चौक गंज पारा तेलघानी नाका चौक भैस्थान रोड अग्रसेन चौक समता कालोनी होते हुए श्याम मंदिर चौबे कालोनी मैं समाप्त होगी ।शोभा यात्रा मैं अग्रवाल सभा के झांकी के साथ ही १९ मोहल्ला समितियों की झांकी भी बैंड बाजे के साथ चलेगी ।
शाम को अग्रसेन जयंती के समापन के अवसर पर कार्यकर्म मैं अतिथि के रूप मैं
रविकांत गर्गजी मथुरा
( राष्टीय अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल )
सुशील सराफ जी
उपस्थिति रहेंगे ।
कार्यकर्म मैं जयंती पै हुए समस्त प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही १९ मोहल्ला समितियों को भी समानित किया जाएगा ।साथ के म्यूजिकल नाइट का भी आयोजन किया गया है जिसमे बॉलीवुड सिंगर स्वस्ति मेहुल जैन अपनी प्रस्तुति देंगे ।
जयंती के समस्त कार्यकर्म को सफल बनाने अग्रवाल सभा के साथ महिला मंडल युवा मंडल एवम युवती मंडल लगातार कार्य कर रही है
अग्रवाल सभी अध्यक्ष विजय अग्रवाल जयंती प्रभार मनीष अग्रवाल ने सभी अग्रबंधुओं से अपील की है के जयंती के दिन समस्त कार्यकर्म मैं अधिक से अधिक संख्या मैं अग्र बंधु उपस्थित होकर अपनी सामाजिक एकता का परिचय दे ।
आज के समस्त कार्यकर्मों मैं अग्रवाल सभा संरक्षक सियाराम अग्रवाल अध्यक्ष विजय अग्रवाल हनुमानप्रसाद अग्रवाल सुभाष अग्रवाल कैलाश मुरारका रमेशचंद अग्रवाल कृष्ण कुमार अग्रवाल सतपाल जैन j p agrawal मनमोहन अग्रवाल मनीष अग्रवाल प्रमोद जैन कमल अग्रवाल प्रेम चंद अग्रवल योगी अग्रवाल गोपाल अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल केसरीचंद अग्रवाल आनंद गोयल संजय अग्रवाल राजेश हेलीवाल कर्तव्य अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष माया मुरारका महामंत्री ममता अग्रवाल युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल महामंत्री सौरभ अग्रवाल युवती मंडल अध्यक्ष शिवांगी अग्रवाल महामंत्री स्वाति तायल ओमप्रकाश अग्रवाल विनय बजाज हेमंत मित्तल शैलेश अग्रवाल अभिसेख अग्रवाल नितेश जैन बजरंग अग्रवाल विनीत अग्रवाल पंकज अग्रवाल अमर अग्रवाल सुमित अग्रवाल मयंक अग्रवाल नीरज गोयल चेतन अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल अरुण मित्तल शुभम चौधरी पवन अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या मैं अग्र बंधु उपस्थित थै।