बिलासपुर । जिला बिलासपुर कुर्मी समाज के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि समाज में बुद्धजीवियों को सम्मान देना सभी को प्रेरणा देता है, वरिष्ठ जनों का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है , बुजुर्गो द्वारा मिला हुआ अनुभव किताबों की पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण व उपयोगी है। वरिष्ठ जनों का सम्मान करना उनकी बातों को हृदय में धारण करना हमारा महत्व पूर्ण कर्तव्य है।
वरिष्ठ जनों के पास तेज अनुभव होता है। हमें उनके अनुभवों को ग्रहण करना चाहिए । ये बातें जिला कुर्मी समाज के शपथ समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक ने कही इसके अलावा कार्यक्रम को धरम लाल कौशिक, बैजनाथ चंद्राकर, प्रमोद नायक, चन्द्रशेखर बेलचंदन (आईईएस), इंजीनियर मिथलेश वर्मा, मन्नू लाल परगनिहा, श्री मोरध्वज चंद्राकर, श्री डा संजीव सिरमौर, डॉ. जीतेन्द्र सिंगरौल सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर लक्ष्मी कांत कौशिक, गणेश कौशिक, राजेंद्र वर्मा, सौरभ कौशिक, प्रीति पाटनवार, आदित्य कौशिक, परस कश्यप, अमित कौशिक, आकाश कौशिक, अंबिका कौशिक, बलदाऊ कौशिक, उमेन्द पाटनवार, देव चंद्राकर, गौरी शंकर कौशिक, दुर्गा प्रसाद कौशिक, राम मूरत कौशिक, इंजी. सुरेश कौशिक, रघुनंदन गहवई सहित अनेक सामाजिक जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कुर्मी समाज ने सर्व समाज के प्रमुख जनों एवं समाज के प्रतिभा वान लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गणेश कौशिक एवं महिला जिलाध्यक्ष प्रीति पाटनवार ने किया